बिरनी में नकाबपोश अपराधियों का तांडव
गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे बड़ा आपराधिक मामला सामने आया। बिराजपुर चौक के पास व्यवसायी सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर पर सात नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर घर के सदस्यों को बंधक बना लिया और करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली।
मोदी परिवार को बनाया बंधक, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ
डकैतों ने सुरेश मोदी, उनके बेटे राजेश और घर की महिलाओं को पिस्तौल और धारदार हथियार से डरा-धमकाकर पूरी तरह बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के हर कमरे की तलाशी ली और स्टील अलमारियों से लगभग 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख नकद लूट लिए।
मोबाइल भी छीने, पर बच गया एक फोन
अपराधियों ने सभी सदस्यों के मोबाइल भी छीन लिए। हालांकि, सुरेश मोदी के छोटे बेटे ने अपना मोबाइल छिपाकर बचा लिया। इसी फोन से घटना की सूचना बिरनी थाना पुलिस और एसडीपीओ धनंजय राम को दी गई।
20 मिनट तक चला अपराधियों का तांडव
अपराधी करीब 20 मिनट तक सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर में लूटपाट करते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ धनंजय राम ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली।
पुलिस ने शुरू की छापेमारी, अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
बिरनी पुलिस ने घटना के बाद सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है। बड़ी संख्या में पड़ोसी सुरेश मोदी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।