नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले पुराने संसद भवन में एनडीए गठबंध की मीटिंग हुई, जिसमें गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिले तो उनके पैर छूने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने बीच में ही उन्हें रोक लिया और दोनों नेता गले लग गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। ये देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले पांच साल तक देश का नेतृत्व करें। वहीं टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत के पास मोदी जी के तौर पर सही समय पर सही नेता मिला है।
