जमशेदपुर : सिंहभूम का सुप्रसिद्ध हरिणा मेला 15 जून से आरंभ हो रहा है, जो 20 जून तक चलेगा। मेला के आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है। प्रत्येक वर्ष रोजो संक्रांति के अवसर पर कोवाली थाना क्षेत्र के मुक्तेश्वरधाम हरिणा मे इस मेला का आयोज किया जाता है। यहाँ झारखंड, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल से हजारों लोग आते हैं। इस मेला की तैयारी को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मुक्तेश्वरधाम हरिणा का दौरा किया। इस दौरान विधायक श्री सरदार ने मुक्तेश्वरधाम आश्रम के प्रमुख सह ग्राम प्रधान बजरांकण दंडपाट से मिलकर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हरिणा मेला सिंहभूम के प्रसिद्ध मेला है, जहां पांच दिन तक लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। यहां मौजूद ग्राम प्रधान बजरांकण दंडपाट ने कहा कि हरिणा मेला 15 जून से लगेगा। इसके पूर्व गांव मे 13 जून को छऊ नृत्य, 14 जामडालिया एवं जागरण एवं 15 जून पाटभोक्ता के साथ मेला का शुरुवात होगा। मेला शांतिपूर्वक चले, इसको लेकर मुक्तेश्वरधाम आश्रम समिति के लोग लगे हुये है।
