Jamshedpur : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में जिला प्रशासन की टीम ने विद्यार्थियों को दी चुनाव संबंधी जानकारी

SHARE:

Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रशासन की टीम ने विद्यार्थियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की. कार्यक्रम का नेतृत्व यंग इंडियन नगर इकाई के चेयरपर्सन उदित अग्रवाल, वाई आई युवा के चेयरपर्सन हर्ष अग्रवाल, कुलदीप रजक और स्वीप सेल के अंकित तिर्की ने किया. वाईआई युवा सदस्य वर्षा, जयदेव, आदित्य, अनुभव उनकी टीम की कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही.

उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. इस क्रम में विद्यार्थियों को वोटिंग एप डाउनलोड करने, वोटिंग के समय कौन कौन से डॉक्यूमेंट लेकर जाने है, आदि जानकारियां दी गईं. साथ ही बताया गया कि चुनाव बूथ पर फोन लेकर नही जाना है. इस जागरुकता कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता जखनवाल भी उपस्थित थीं. साथ ही साथ कॉलेज के विद्यार्थी एनएसएस वालंटियर्स एवम प्रोग्राम ऑफिसर शशि किरण तिवारी, एनएसएस क्लब एडवाइजर डॉक्टर मुकेश मिश्रा और डॉ अजय कुमार पाठक ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में सभी ने निष्पक्ष चुनाव एवं सक्रिय भागीदारी की शपथ भी ली. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया कुमारी, तुषार, स्नेह, तूलिका, आयुषी और रितेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Comment