WTC Final: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ठोका शतक तो जीत पक्की समझिए, अब तक कोई नहीं हरा सका

SHARE:


नई दिल्ली. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 2021 में भारतीय बल्लेबाज बुरी फेल रहे थे. इस कारण भारतीय टीम फाइनल की दोनों पारियों में 220 रन तक का आंकड़ा नहीं छू सकी थी और न्यूजीलैंड के हाथों बुरी हार मिली थी. टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का आज जन्मदिन है. वे 35 साल के हो गए हैं. उनसे टीम को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वे टी20 लीग आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं. उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने टी20 लीग का खिताब भी जीता. रहाणे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक लगाए हैं और उनके शतक लगाने के बाद टीम ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है.

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट में 12 शतक ठोके हैं. इसमें से 9 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है. 3 मुकबले ड्रॉ रहे हैं. वहीं रहाणे ने वनडे में 3 शतक ठोका है और सभी मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है. ऐसे में वे 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में भी शतकीय पारी खेलना चाहेंगे. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक ठोक चुके हैं और इसमें 147 रन का बड़ा स्कोर भी शामिल है. यह पारी उन्होंने मेलबर्न में खेली थी.

कप्तानी में भी छोड़ी छाप
अजिंक्य रहाणे बतौर कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल दिखा चुके हैं. 2020-21 में भारतीय टीम ने हार के बाद टेस्ट सीरीज में बेहतरीन वापसी करते हुए 2-1 से जीत हासिल की थी. नियमित कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट हारने के बाद निजी कारणों से स्वदेश लौट आए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट में कप्तानी की है. 3 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा.

Asia Cup: पाकिस्तान को 3 देशों ने दिया झटका, अब उसके पास 2 ही रास्ते, पहला- वह टूर्नामेंट से हटे, नहीं तो…

अजिंक्य रहाणे खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम से बाहर हो गए थे. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वापसी की. उन्होंने अंतिम टेस्ट जनवरी 2022 में खेला था. वे ओवरऑल टेस्ट में 12 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं.

Tags: Ajinkya Rahane, Team india, WTC Final

Source link

Leave a Comment