Jamshedpur बारीडीह स्थित जेपीएस स्कूल के पास सन मून क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ विधायक पूर्णिमा साहू और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने विद्या की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया और नगरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
2013 से हो रही है पूजा आयोजन
सन मून क्लब द्वारा आयोजित यह सरस्वती पूजा वर्ष 2013 से लगातार होती आ रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा, “माता सरस्वती हर घर में विराजमान रहती हैं, बस हमें उन्हें पहचानने की आवश्यकता है।” वहीं, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने सभी के लिए ज्ञान, सुख और समृद्धि की कामना की।
अतिथि गणों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
इस विशेष अवसर पर कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा नेता गुंजन यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, सनातन हिंदू उत्सव समिति के चिंटू सिंह और बारीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष संतोष ठाकुर शामिल रहे।
समिति के सदस्य और भक्तजन भी रहे मौजूद
पूजा आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और उनके सहयोगियों अभिषेक कुमार, राम मिश्रा, विकास शर्मा, विजय गौड़, निर्मल गोप, अनिकेत राय, सुशांत, चंचल ओझा और रवि की अहम भूमिका रही। इस भव्य समारोह में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए और माँ सरस्वती की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।