मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने खुद पर गोली चलाई और गोली लगने से मैके पर ही उनकी मौत हो गई। मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार स्थित उनके आवास पर उनकी मौत हुई। आवास के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। पहली मंजिल पर ही परिवार रहता है, जैसे ही परिवार को मौत की खबर मिली वहाँ कोहराम मच गया। घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिवार के अलावा किसी को भी अंदर जाने पर रोक लगाई हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान डीपी यादव को जिलाध्यक्ष पद से हटाया गया था। वे सपा के पुराने नेता थे।
