सारायकेला। बिजली विभाग के लापरवाही की कीमत एक बकरी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जी हां सरायकेला बाजार कालूराम चौक स्थित हन्नी- सन्नी क्लॉथ शॉप के समीप एक बिजली के खंभे में सोमवार की सुबह से ही बिजली का करंट दौड़ रहा थ। स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया।लेकिन झारखंड सरकार के हाईटेक अधिकारियों का फोन नहीं लगा। नतीजा सड़क पर चल रही एक बकरी को अपनी जान गवानी पड़ी। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ। आनन- फानन में पावर कट कर दिया।

इतना ही नहीं करीब आधे घंटे तक बिजली विभाग के ना तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे ना ही बिजली विभाग के कर्मचारी। जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश विभाग के प्रति फूट पड़ा। इस बीच मौका देख कर मरे हुए बकरी को वहां से हटवा दिया गया। ताकि लोगों का आक्रोश कम किया जा सके। हैरान करने वाली बात यह है आखिर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इतनी देर तक कहां थे। गनीमत रही इस लापरवाही का शिकार कोई इंसान नहीं हुआ। सवाल तो वही है जान तो जान होती है। क्या इसके लिए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी ? न ये मामले को रफा- दफा कर दिया जाएगा। यह देखने वाली बात होगी। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है इस तरह की लापरवाही से हमारे बच्चे और परिवार के सदस्यों पर भी जान की आफत आ सकती थी।