जमशेदपुर, बागबेड़ा:
बागबेड़ा क्षेत्र के स्कूलों में हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह ड्रिल श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल (रोड नंबर 1) और प्राथमिक विद्यालय, नया बस्ती (रोड नंबर 3) में आयोजित हुई। इसका उद्देश्य छात्रों और आम नागरिकों को ऐसी स्थिति में सतर्क रहने और सही कदम उठाने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था।



ड्रिल के माध्यम से मिला सतर्कता का संदेश
इस मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों को यह बताया गया कि हवाई हमले जैसी किसी भी आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय सतर्कता और त्वरित निर्णय ही जीवन की रक्षा कर सकते हैं। छात्रों को सिखाया गया कि सायरन बजते ही सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए, सभी खिड़कियां-दरवाजे बंद कर देने चाहिए और बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
पंचायत प्रतिनिधि और स्कूल स्टाफ ने निभाई अहम भूमिका
मॉक ड्रिल की सफलता में स्कूल की प्रधानाध्यापिका, शिक्षकगण और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता की अहम भूमिका रही। उन्होंने छात्रों को आपातकालीन स्थिति में कैसे व्यवहार करना है, इसकी जानकारी दी और उनकी मानसिक रूप से तैयारी करवाई।

आपातकालीन किट तैयार रखने की दी गई सलाह
बच्चों को यह भी सिखाया गया कि प्रत्येक परिवार को एक आपातकालीन किट तैयार रखनी चाहिए, जिसमें टॉर्च, पानी, जरूरी दवाएं, कुछ सूखा भोजन और बैटरी जैसे जरूरी सामान हों। यह किट किसी भी आपदा के समय अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकती है।
समाज में बढ़ रही है आपदा के प्रति जागरूकता
इस तरह की मॉक ड्रिल न केवल बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि पूरे समाज को भी सतर्क और संगठित रहने का संदेश देती है। स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के इस संयुक्त प्रयास की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।