February 2025 Bank Holidays: किस दिन कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
Bank holidays :अगर आप फरवरी 2025 में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे आपका समय बचेगा और जरूरी कामों में कोई रुकावट नहीं आएगी। इस महीने कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश पड़ रहे हैं, जिससे अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं।
इस लेख में आपको फरवरी महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट मिलेगी, जिससे आप पहले से अपनी प्लानिंग कर सकें।
फरवरी 2025 में बैंक किस दिन बंद रहेंगे?
साप्ताहिक अवकाश (रविवार और शनिवार)
2 फरवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
8 फरवरी (शनिवार) – दूसरा शनिवार
9 फरवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
16 फरवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
22 फरवरी (शनिवार) – चौथा शनिवार
23 फरवरी (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियां
3 फरवरी (सोमवार) – सरस्वती पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
11 फरवरी (मंगलवार) – थाई पूसाम (चेन्नई में बैंक बंद)
12 फरवरी (बुधवार) – श्री रविदास जयंती (शिमला में बैंक बंद)
15 फरवरी (शनिवार) – लुई-नगाई-नी (इंफाल में बैंक बंद)
19 फरवरी (बुधवार) – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (मुंबई, बेलापुर, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी (गुरुवार) – स्टेट हुड डे/स्टेट डे (आईजॉल और ईटानगर में बैंक बंद)
26 फरवरी (बुधवार) – महा शिवरात्रि (आइजॉल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल, अहमदाबाद में बैंक बंद)
फरवरी में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं
फरवरी में कई अवकाश होने के कारण बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। हालांकि, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और UPI सेवाएं चालू रहेंगी।
इसलिए, अगर आपको बैंक ब्रांच में जाकर कोई जरूरी काम करना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देखकर प्लान करें, ताकि आपको किसी भी तरह की असुविधा न हो।