TSDPL General Meeting टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कर्मचारी यूनियन की आम बैठक 12 अप्रैल को राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में होगी, जिसमें कंपनी और यूनियन के नाम में बदलाव, नए नाम समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।


Jamshedpur: टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TSDPL) कर्मचारी यूनियन की बहुप्रतीक्षित आम सभा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह महत्वपूर्ण बैठक यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न होगी।

महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

इस आम सभा में यूनियन के सदस्यों और कर्मचारियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषय शामिल हैं:

कंपनी के नाम परिवर्तन को लेकर संभावित प्रस्ताव

यूनियन के नाम में बदलाव

नए सदस्यों का रजिस्ट्रेशन

यूनियन के संविधान में संशोधन

कर्मचारियों का लंबित ग्रेड

इन सभी मुद्दों पर अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय स्वयं विस्तार से जानकारी देंगे और आने वाले दिनों में यूनियन की रणनीति भी साझा करेंगे।

सदस्यों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ

आम सभा के सफल आयोजन को लेकर यूनियन के विभिन्न सदस्यों को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। आयोजन की तैयारी और संचालन को लेकर यूनियन पूरी तरह सक्रिय है।

आधिकारिक जानकारी यूनियन द्वारा जारी

इस संदर्भ में यूनियन की ओर से दिनेश कुमार ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी कर्मचारी इस बैठक में शामिल होकर अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।