Jamshedpur : टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में आज 15वां भारतीय अंगदान दिवस मनाया गया। इस अवसर का उद्देश्य अंगदान की महत्ता को रेखांकित करना और उन महान आत्माओं को सम्मानित करना था जिन्होंने दूसरों को नया जीवन देने के लिए अपने अंग दान किए। इस वर्ष की थीम थी – “अंगदान – जीवन संजीवनी”, जिसके तहत अंगदान को जीवनदायिनी उपहार के रूप में प्रस्तुत किया गया।
छात्रों ने किया जनजागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम के तहत TMH के कॉलेज ऑफ नर्सिंग और एमटीएमसी के छात्रों द्वारा ओपीडी क्षेत्र में स्किट और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से अस्पताल आए मरीजों और आगंतुकों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया।
अंगदान संकल्प अभियान भी जारी
अस्पताल की ओर से एक अंगदान संकल्प अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को स्वेच्छा से अंगदाता बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ट्रांसप्लांट सेवाओं का हो रहा विस्तार
टाटा मेन हॉस्पिटल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर है, जहां कई सफल किडनी ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। अब अस्पताल कॉर्नियल (नेत्र) ट्रांसप्लांट की मंजूरी हेतु आवेदन प्रक्रिया में भी है, जिससे अस्पताल की तृतीयक देखभाल सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।
