राजमहल: हिंदू धर्म रक्षा मंच की जिलास्तरीय बैठक राजमहल निरीक्षण भवन में जिला मंत्री नकुल बर्मन की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। जहां इस बैठक में मंच का संचालन जिला मंत्री नकुल बर्मन ने किया। उधर बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष एवं प्रदेश संयोजक संतोष तिवारी उपस्थित हुए। जहां केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हिंदू धर्म रक्षा मंच को मजबूत करने के लिए जिलास्तरीय बैठक रखी गई है जहां हम सभी प्रमुख कार्यकर्ता होने के नाते यह जिम्मेदारी है कि हम जहां जिस गांव मोहल्ला में रहते हैं वहां एक बैठक अवश्य होना चाहिए और समाज के अन्य लोगों को जागरूक करते हुए संगठन में जोड़ने का प्रयास करना है। वही श्री घोष ने कह कि जिलास्तरीय बैठक जिला संयोजक के नेतृत्व में होनी चाहिए थी लेकिन जिला संयोजक की निष्क्रियता के कारण वैसे जिला संयोजक सहित जिला पदाधिकारी को पदमुक्त करने का निर्देश दिया।वही मंच के प्रदेश संयोजक संतोष तिवारी ने निष्क्रिय जिला संयोजक सहित अन्य जिला पदाधिकारी को पदमुक्त करते हुए और अब से जिला संयोजक क रूप में सुतियार पाड़ा निवासी कृष्णा कुमार घोष व जिला महामंत्री दिलीप कुमार राम के चयन की घोषणा की। इस बैठक में जिले के पदाधिकारियों सुरेश साहा बरहेट, तुषार सरकार श्रीधर, देवाशीष मंडल, पंकज मंडल जामनगर, अचिन मंडल राधानगर, प्रभाष घोष, पिंटु मजुमदार, सिदाम वशु, अशोक कुमार मंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
