Jamshedpur : टाटानगर रेलवे प्रशासन में नई नियुक्ति के तहत समीर सौरभ को क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (एआरएम) बनाया गया है। इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। संभावना है कि समीर सौरभ सोमवार से टाटानगर में कार्यभार संभाल सकते हैं।
वर्तमान में समीर सौरभ बंड़ामुंडा के एआरएम पद पर कार्यरत हैं। वे 2018 बैच के इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (IRTS) के अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के कटनी में हुई थी। हाल ही में जुलाई माह में ही उनका स्थानांतरण बंड़ामुंडा में हुआ था।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें, तो समीर सौरभ ने प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी बिष्टुपुर से की है, और उसके बाद बीआइटी सिंदरी से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है।
उधर, टाटानगर के निवर्तमान एआरएम अभिषेक सिंघल का स्थानांतरण कर उन्हें चक्रधरपुर मंडल का सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर (Senior DOM) बनाया गया है।
अभिषेक सिंघल, जो कि 2020 बैच के IRTS अधिकारी हैं, उन्होंने 24 अगस्त 2023 को टाटानगर में एआरएम का कार्यभार संभाला था।
इस बदलाव को रेलवे प्रशासनिक व्यवस्था के तहत एक नियमित प्रक्रिया माना जा रहा है, जो संचालन को प्रभावशाली और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक कदम है।
