Jamshedpur : टाटा स्टील यूआईएसएल ने मंगलवार को भारत रत्न श्री जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जे.आर.डी. टाटा) की 121वीं जयंती को गहन श्रद्धा और प्रेरणा के साथ मनाया। जे.आर.डी. टाटा भारतीय उद्योग जगत के एक महानायक, दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता और टाटा समूह की गौरवशाली परंपरा के शिल्पी थे।
इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक श्री ऋतु राज सिन्हा और श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडे ने कंपनी परिसर स्थित जे.आर.डी. टाटा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतृत्व, यूनियन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने जे.आर.डी. टाटा के कार्यों, आदर्शों और मूल्यों पर प्रकाश डाला, जिनमें मानवतावादी दृष्टिकोण, श्रमिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और सतत विकास की सोच प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि जे.आर.डी. का जीवन और दर्शन आज भी संगठन की प्रेरणा का स्रोत है और आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहेगा। कार्यक्रम का समापन उनके सपनों के भारत के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हुआ।
