टाटा स्टील को CDP 2024 ‘सप्लायर एंगेजमेंट असेसमेंट’ में फिर मिला लीडर का दर्जा, चौथी बार हासिल की ‘A’ रेटिंग

SHARE:

Jamshedpur : जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में एक और उपलब्धि दर्ज करते हुए टाटा स्टील को CDP (Carbon Disclosure Project) 2024 के ‘Supplier Engagement Assessment’ (SEA) में लीडर के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। कंपनी ने बीते छह वर्षों में चौथी बार सर्वोच्च ‘A’ रेटिंग हासिल की है।

यह उपलब्धि दर्शाती है कि टाटा स्टील न केवल अपने आंतरिक संचालन में, बल्कि अपनी पूरी वैल्यू चेन में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सक्रिय और समग्र रणनीति अपना रहा है।

क्या है CDP का SEA?

CDP का Supplier Engagement Assessment (SEA) कंपनियों की गवर्नेंस, लक्ष्य निर्धारण, Scope 3 उत्सर्जन और सप्लायर नेटवर्क में क्लाइमेट एंगेजमेंट के आधार पर मूल्यांकन करता है। यह वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन में कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने की दिशा में एक प्रमुख मानक बन गया है।

नेतृत्व का दृष्टिकोण: नेट ज़ीरो लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम

राजीव मंगल, उपाध्यक्ष (सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सततता), टाटा स्टील ने कहा हमारे नेट ज़ीरो मिशन को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि हमारी पूरी वैल्यू चेन इसमें भागीदार हो। अब जब कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कार्बन टैक्स जैसे नए मानदंड आ रहे हैं, तो उत्सर्जन नियंत्रण को हर स्तर पर अपनाना अनिवार्य हो गया है। CDP द्वारा प्राप्त ‘A’ रेटिंग हमारे प्रयासों की पुष्टि करती है और आगे बेहतर करने की प्रेरणा देती है।”

पीयूष गुप्ता, उपाध्यक्ष (टीक्यूएम, स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट और सप्लाई चेन), ने कहा स्टील उद्योग ‘हार्ड टू एबेट’ सेक्टर्स में आता है, जहां ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए यह ज़रूरी है कि इसमें शामिल सभी सप्लायर्स, ठेकेदार और साझेदार भी इस परिवर्तन का हिस्सा बनें। यह मान्यता हमारे उस प्रयास को रेखांकित करती है, जो भारतीय स्टील क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में किया जा रहा है।”

ग्रीन सप्लाई चेन और वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रगति

टाटा स्टील एक फुली इंटीग्रेटेड वैल्यू चेन संचालित करता है जो खनन से लेकर तैयार स्टील उत्पादों की आपूर्ति तक फैला है। कंपनी ने अपने पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा कुशल जहाज, आधुनिक वेयरहाउसिंग, कोस्टल शिपिंग और डिजिटल टूल्स जैसे नवाचारों को अपनाया है।

इसके अलावा, टाटा स्टील नियमित रूप से अपने सप्लायर्स के साथ सस्टेनेबिलिटी स्क्रीनिंग, पर्यावरण मूल्यांकन और बेस्ट प्रैक्टिस साझा करने जैसे माध्यमों से जुड़ा रहता है। ग्राहकों के साथ भी साझा प्रयास किए जा रहे हैं जैसे लाइफ साइकल एनालिसिस, संयुक्त डीकार्बोनाइजेशन परियोजनाएं और सप्लाई चेन सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड्स।

कंपनी Sea Cargo Charter जैसे वैश्विक अभियान में भी सक्रिय रूप से भाग ले रही है, जिससे डीकार्बोनाइजेशन को वैश्विक स्तर पर गति मिल रही है।

Leave a Comment