Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में यूनियन सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जून माह में सेवानिवृत्त हुए छह कर्मचारियों को यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आर.के. सिंह ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
महामंत्री आर.के. सिंह ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यूनियन परिवार का अटूट हिस्सा बताते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी यूनियन के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि यूनियन हर जरूरत में उनके साथ खड़ी रहेगी, चाहे वह मेडिकल सुविधा हो या अन्य कोई सहायता।
कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एच.एस. सैनी ने प्रस्तुत किया।
सम्मानित सेवानिवृत्त कर्मचारी:
राजकिशोर गुप्ता (व्हीकल प्रिपरेशन व डिस्पैच)
रविन कुमार दास, फणिभूषण महतो (एक्सल डिवीजन)
एस.के. संवार अली (व्हीकल फैक्ट्री)
संजय कुमार शर्मा, बिरेन्द्र प्रसाद (फ्रेम फैक्ट्री)
जन्मदिन पर हुआ केक काटने का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान यूनियन कार्यालय में सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के कमेटी मेंबर संजीव रंजन एवं ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट के उपेंद्र कुमार का संयुक्त रूप से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री ने उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर यूनियन के सभी ऑफिस बेयरर, कमेटी मेंबर एवं आर.के. सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।