चोरी के 43 मोबाइल फोन के साथ स्कूटी को तालझारी पुलिस ने किया जब्त, स्कूटी चालक की तलाश जारी

SHARE:

साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला महाराजपुर में कुछ लड़कों का एक गिरोह एक स्कूटी में चोरी का मोबाइल फोन रखकर ऑटो स्टैंड के आसपास रहकर रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को बहला फुसलाकर चोरी का मोबाइल फोन बेचने का काम करते हैं। जहां उक्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जहां छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए होंडा कंपनी का लाल रंग का एक्टिवा स्कूटी जिसका नंबर जेएच 18 के 2128 को मौके पर से बरामद किया गया। जहां पुलिस को मौके पर से देखकर स्कूटी सवार युवक स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जहां जब्त किए गए स्कूटी की डिक्की का जांच करने के क्रम में विभिन्न कंपनियों के 43 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए। जहां पुलिस ने मौके पर से विभो कंपनी के विभिन्न रंगों के 4 मोबाइल फोन, ओप्पो कंपनी के विभिन्न रंगों के 4 मोबाइल फोन, सैमसंग कंपनी के विभिन्न रंगों के 7 मोबाइल फोन, रियल मी कंपनी के विभिन्न रंगों के 5 मोबाइल फोन, रेड मी कंपनी के विभिन्न रंगों के 9 मोबाइल फोन, मोटोरोला कंपनी के विभिन्न रंगों के 2 मोबाइल फोन, इन्फिक्स कंपनी का 1 मोबाइल फोन, पोको कंपनी के विभिन्न रंगों के 5 मोबाइल फोन, वन प्लस कंपनी के विभिन्न रंगों के 2 मोबाइल फोन, टेक्नो स्पार्क कंपनी का 1 मोबाइल फोन एवं 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जिसपर किसी भी कंपनी का नाम अंकित नहीं है जब्त किया गया है। उधर मामले की जानकारी राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता करते हुए दी। आगे उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में तालझारी थाना में केस दर्ज करते हुए स्कूटी सवार युवकों की तलाश जारी है जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। इस मौके पर राजमहल प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एएसआई चिंटू कुमार समेत अन्य जवान मौजूद थे।

Leave a Comment