घाटशिला, 20 अगस्त 2025। सुरदा माइंस के मेहनतकश मजदूरों ने आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक एवं झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं निबंधन विभाग के मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर सभी मजदूरों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत नेता की आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान हो।
कार्यक्रम के दौरान मजदूर प्रतिनिधि सुभाष मुरमू ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. रामदास सोरेन ने सुरदा माइंस के पुनः संचालन और लीज नवीनीकरण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने न केवल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस मुद्दे को उठाया, बल्कि निरंतर प्रयास कर सुरदा माइंस को पुनर्जीवित कराने में अहम योगदान दिया। उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज सुरदा माइंस में लगभग 800 मजदूरों को रोजगार मिला हुआ है और सैकड़ों परिवारों का जीवनयापन संभव हो सका है।
मजदूर प्रतिनिधि ने कहा कि स्व. रामदास सोरेन की दूरदर्शिता और संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मजदूरों की आवाज को सरकार तक पहुँचाया और रोजगार के अवसर सृजित किए। मजदूरों ने इसे उनके जीवन का अमूल्य योगदान बताते हुए उन्हें आंतरिक नमन किया।इस श्रद्धांजलि सभा में सुरदा माइंस के कई मजदूर प्रतिनिधि एवं श्रमिक शामिल हुए। इनमें धनंजय मारडी, समीर मारडी, सुनील मुरमू, जयराम माहली, फुरमाल माझी, शाहरूख मारडी और सुराई किस्कू प्रमुख थे। इसके अतिरिक्त 3 (थ्री शाप्ट) सुरदा माइंस के प्रथम पाली के मजदूरोंने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।