Jamshedpur : गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल, टेल्को एवं माँ इंद्रावती स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन 21 मई को समारोहपूर्वक किया गया। यह कैंप 10 मई से 20 मई तक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें 12 विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अनिल चौबे (नेशनल नेटबॉल प्रेसिडेंट व सोशल वर्कर) और श्याम शर्मा (राष्ट्रीय तकनीकी खेल विशेषज्ञ व स्पोर्ट्स कमेंटेटर) थे। स्कूल महासचिव श्री संतोष सिंह भी उद्घाटन और समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों का बच्चों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

समर कैंप के आयोजक व स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर बिरेंदर कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि इस कैंप में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, टेनी क्वाइट, योगा, रॉकेटबॉल, मार्शल आर्ट, बॉल बैडमिंटन, क्रिकेट और थ्रो बॉल जैसे खेल शामिल थे। इन खेलों के माध्यम से बच्चों को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास की दिशा में प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जो बच्चे खेल के प्रति गंभीर हैं, उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।

इस समर कैंप को सफल बनाने में कोच सोनम मिश्रा, प्रिंस ठाकुर, पीयूष मिश्रा एवं अन्य खेल प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा। समापन कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और सीखने की ललक ने यह साबित कर दिया कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों का भी विकास करता है।