जब चीफ जस्टिस सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी का हाल क्या होगा :  सुधीर कुमार पप्पू

SHARE:

Jamshedpur : समाजवादी चिंतक एवं वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सुप्रीम कोर्ट के कक्ष संख्या एक में मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति बी. आर. गवई पर जूता फेंके जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना देश की न्यायिक गरिमा पर गहरी चोट है।

पप्पू ने तीखे शब्दों में कहा जब इस देश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की स्थिति की सहज कल्पना की जा सकती है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद पर हुए हमले पर प्रधानमंत्री ने तत्काल ट्वीट किया था, लेकिन मुख्य न्यायाधीश के मामले में उनकी चुप्पी आश्चर्यजनक और दुखद है।

सुधीर कुमार पप्पू ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि हमलावर अधिवक्ता राकेश किशोर का निलंबन एक साहसिक कदम है, परंतु ऐसे व्यक्ति का अधिवक्ता लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द किया जाना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया  यदि यह घटना किसी द्विज (उच्चवर्णीय) चीफ जस्टिस के साथ हुई होती, तो क्या कोई वकील ऐसी हिमाकत कर सकता था?”

Leave a Comment

और पढ़ें