बरहरवा व कोटालपोखर थाना का दौरा कर एसपी ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा

SHARE:

बरहरवा/कोटालपोखर: आगामी पर्व त्योहार दुर्गा पूजा, काली पूजा एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने रविवार को बरहरवा एवं कोटालपोखर थाना का निरीक्षण किया। जहां इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। वही निरीक्षण के दौरान एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके, पूजा पंडाल और संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। वही गश्ती दल को हर समय सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सकें। आगे उन्होंने पूजा समितियों के साथ समन्वय मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, साथ ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं को हर वक्त अलर्ट मोड पर रखने पर जोर दिया। वही एसपी ने सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी बनाने की बात कही और जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिले में सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं यही पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।

Leave a Comment