कमलपुर अपहरण कांड में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

SHARE:

Seraikela-kharsawan :सीनी ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव में हुए युवक अपहरण कांड में सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के अंतिम फरार आरोपी मोहम्मद सद्दाम हुसैन उर्फ दाना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।

यह मामला सरायकेला थाना कांड संख्या 79/25, दिनांक 22 जुलाई 2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS)-2023 की धारा 140(2)/3(5) के तहत दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे।

जांच दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई 2025 को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया था। तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर टीम ने अपहरण कांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अब्दुल्ला खान उर्फ अब्दुल्ला फैजी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उस वक्त आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार चल रहे सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी के साथ अब यह मामला लगभग सुलझ चुका है। जांच दल ने घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Comment