स्वदेशी जागरण मंच प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की भेंट, जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 12वें वार्षिक सम्मेलन का दिया निमंत्रण

SHARE:

Jamshedpur: स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष गंगवार जी से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात कर स्वावलम्बी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (SJMDC) के 12वें वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल में मंच के अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख बन्दे शंकर सिंह, सेंटर के निदेशक अशोक गोयल, मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा और प्रांत युवा प्रमुख पंकज सिंह शामिल थे।

राज्यपाल महोदय ने मुलाकात के दौरान मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे पहले से ही स्वदेशी जागरण मंच के सामाजिक कार्यों और जन-जागरूकता अभियानों से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सूधखोरी जैसे सामाजिक शोषण को समाप्त करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

राज्यपाल महोदय ने कार्यक्रम में भाग लेने का सैद्धांतिक समर्थन देते हुए आने का आश्वासन दिया और प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गई स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं की सूची प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का