चांडिल। जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में गरीब और असहाय लोगों के लिए मदद के हाथ बढ़ाना एक सराहनीय और मानवीय पहल है। इसी उद्देश्य से श्रीराम सनातन समिति चांडिल ने समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष सह भाजपा युवा मोर्चा सरायकेला खरसावां के महामंत्री आकाश महतो के नेतृत्व में यह कार्यक्रम जयदा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। दर्जनों वृद्ध महिलाएं, पुरुष और बच्चे, जो भिक्षावृत्ति के माध्यम से जीवनयापन कर रहे थे, इस वितरण से लाभान्वित हुए। कंबल पाकर ठंड से कांप रहे लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।
“नर सेवा, नारायण सेवा” का आदर्श प्रस्तुत करते हुए समिति ने ठंड के इस कठिन समय में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने न केवल कंबल बांटे, बल्कि जरूरतमंदों को यह संदेश भी दिया कि समाज में हर व्यक्ति के पास सहायता के लिए हाथ बढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि समाज के वंचित और असहाय वर्ग को ठंड से राहत मिले। ऐसे कार्यों में समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए।”
कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए और इसे सफल बनाया। श्रीराम सनातन समिति के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने भरपूर प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक मिसाल बताया। समिति ने अन्य संगठनों और नागरिकों से भी अपील की कि वे ठंड के इस मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कदम उठाएं। इस छोटे से प्रयास से उन लोगों के जीवन में बड़ी राहत लाई जा सकती है, जो जीवन के संघर्ष में अकेले हैं।