1971 War Hero : वीर चक्र श्रीपति सिंह की पुण्यतिथि वृद्धाश्रम में सेवा के साथ मनाई गई

SHARE:

Jamshedpur : 1971 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर वीर चक्र से सम्मानित स्वर्गीय श्रीपति सिंह की 9वीं पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धा और सेवा के भाव के साथ मनाई गई।
पुण्यतिथि का आयोजन पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की ‘फिटनेस टीम जय हो’ द्वारा किया गया, जिसमें सेना के पूर्व जवानों के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े कई नागरिक सहभागी बने।



सेवा के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि

डिमना लेक स्थित गेरुआ गाँव के ओल्ड ऐज होम में आयोजित इस कार्यक्रम में बुजुर्ग माताओं को नाश्ता कराकर उनका हालचाल लिया गया, और वीर चक्र श्रीपति सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन हरेन्दू शर्मा ने किया, विषय प्रवेश सुशील कुमार सिंह ने कराया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कमल शुक्ला ने प्रस्तुत किया।



सेवा परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं परिवारजन

वीर श्रीपति सिंह की स्मृति में हर वर्ष उनके योग्य पुत्रों के सहयोग से कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम, एमजीएम अस्पताल और स्लम बस्तियों में सेवा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस बार भी उस परंपरा को निभाते हुए वृद्धाश्रम को सेवा स्थल के रूप में चुना गया।



उल्लेखनीय सहभागिता

कार्यक्रम की सफलता में सतनाम सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, जावेद हुसैन, जावेद खान, ताहिर हुसैन, सचिन कुमार, महेश जोशी, अरविंद सिंह, ईश्वर चंद शर्मा, रजत डे, राजीव रंजन, असलम मलिक, सिकंदर, डॉ. मनीष कुमार सहित श्रीपति सिंह की पोती, बहुएँ और बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सदस्यों ने कहा कि —
“ऐसे पुण्य कार्य किसी न किसी बहाने होते रहने चाहिए, जिससे समाज के जरूरतमंदों तक सच्ची सेवा पहुँच सके। यह ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

Leave a Comment

WhatsApp Group