घाटशिला। बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, घाटशिला में शुक्रवार को श्रावण परिधान, राखी निर्माण और मेहंदी प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भैया-बहनों के साथ-साथ विद्यालय के आचार्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और सफलता में सुचित्रा सनेंद्रीय, वरिष्ठ आचार्या छंदा मुखर्जी, मल्लिका बनर्जी, प्रियंका मुर्मू, वंदना किस्कू, कुमुद शर्मा, नीतू कुमारी शर्मा, निकिता कुमारी और सिमरन कौर का विशेष योगदान रहा। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली ने बच्चों को विद्यालय की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का चौमुखी विकास होता है और उनमें रचनात्मकता, आत्मविश्वास तथा सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, सदस्यगण और अभिभावक प्रतिनिधि उदय शंकर प्रसाद भी उपस्थित रहे।
