गोलचक्कर-मानिकुई व खुंटी चौका-ईचागढ़ सड़क का जल्द होगा शिलान्यास, विधायक सविता महतो रखेंगी आधारशिला

SHARE:


चांडिल/ईचागढ़:
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को जल्द ही लंबे समय से प्रतीक्षित दो प्रमुख सड़कों का तोहफ़ा मिलने वाला है। विधायक सविता महतो जल्द ही चांडिल गोलचक्कर-मानिकुई-गिद्धिबेड़ा टोल प्लाजा और खुंटी चौका-पातकुम-ईचागढ़ मार्ग का शिलान्यास करने जा रही हैं।

इन दोनों सड़कों का टेंडर पूरा हो चुका है।

खुंटी चौका–ईचागढ़ मार्ग का निर्माण ₹6 करोड़ 88 लाख 34 हजार 583 की लागत से होगा।

वहीं चांडिल गोलचक्कर–मानिकुई–गिद्धिबेड़ा टोल प्लाजा मार्ग का निर्माण ₹8 करोड़ 90 लाख 87 हजार 295 रुपये में होगा।


स्थानीय जनता की यह मांग वर्षों पुरानी रही है। विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा था, जिसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले ही दोनों सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई थी। चुनाव प्रक्रिया के कारण टेंडर में विलंब हुआ, लेकिन अब आधारशिला रखे जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

सड़क निर्माण से चांडिल अनुमंडल की लाइफ लाइन कही जाने वाली इन प्रमुख सड़कों पर यातायात सुगम होगा और ग्रामीणों को विकास की नई राह मिलेगी।

Leave a Comment