जमशेदपुर, 19 जुलाई 2025 –
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस आईटीआई से सिद्धू कान्हु बस्ती तक 3000 फीट लंबी गार्ड वॉल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह गार्ड वॉल वर्षों से बारिश के पानी से त्रस्त बस्तियों को बड़ी राहत देने का काम करेगी।
बारिश से त्रस्त थे कई इलाके
गौरतलब है कि सिद्धू कान्हु बस्ती, श्री विनोबा आश्रम, दास बस्ती एवं आस-पास की अन्य बस्तियां हल्की बारिश में भी जलभराव की समस्या से जूझती थीं। हर मानसून में लोगों के घरों में पानी घुस जाना आम बात हो गई थी। लेकिन अब गार्ड वॉल निर्माण के बाद पहली बार इन इलाकों के निवासियों ने राहत की सांस ली है।
बस्तीवासियों ने जताया आभार
गार्ड वॉल निर्माण के बाद बस्तीवासियों ने एक स्वर में विधायक सरयू राय के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके जनसेवा कार्यों की प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि वर्षों की मांग अब जाकर पूरी हुई है और वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश
गार्ड वॉल के किनारे वृक्षारोपण भी किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचे। इस पहल ने गार्ड वॉल निर्माण को सिर्फ एक बुनियादी ढांचे की सुविधा नहीं, बल्कि एक समग्र विकास योजना का रूप दे दिया।
कार्यक्रम में शामिल रहे ये प्रमुख लोग
इस अवसर पर जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अध्यक्ष बबलू कुमार, महासचिव दीपू तिवारी और सुमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस निर्माण कार्य को विधायक की दूरदर्शिता और जनहित की सोच का उदाहरण बताया।
