सरायकेला, 22 जुलाई 2025।
सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को विफल करते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने मंगलवार को दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह के समीप पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। बरामद विस्फोटकों में कुल 12 केन आईईडी बम शामिल थे, जिनका कुल वजन लगभग 1.5 किलोग्राम था। सभी बमों को मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को लक्ष्य कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व इन विस्फोटकों को छुपाकर रखा था। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल झारखंड जगुआर और एसएसबी-26 बटालियन के साथ मिलकर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन की योजना बनाई।
मंगलवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। बरामद बम सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत खतरनाक थे, जिसे देखते हुए मौके पर ही बम निरोधक दस्ते ने उन्हें नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से विनष्ट कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान नक्सलियों की कमर तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। संयुक्त अभियान दल में सरायकेला पुलिस, झारखंड जगुआर, और एसएसबी-26 बटालियन के अधिकारी और जवान शामिल रहे।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
