Jamshedpur : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत के प्रशासक शशि शेखर सुमन, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, और विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य उर्फ टुलू मौजूद रहे।
पीने के पानी की समस्या पर चर्चा
बैठक के दौरान एसडीओ ने नगर पंचायत और जल विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में जिन इलाकों में जलापूर्ति बाधित है, उनका सर्वेक्षण कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
विधायक ने भेजा उपायुक्त को पत्र
विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बैठक में बताया कि नगर क्षेत्र की पेयजल समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गोपबंधु चौक से थाना चौक तक के इलाके में स्थिति और भी गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विधायक चंपाई सोरेन ने गुरुवार को उपायुक्त को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। एसडीओ निवेदिता नियति ने कहा कि प्रशासन आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पेयजल संकट जैसी समस्या को शीघ्र अति शीघ्र दूर किया जाएगा।
