जमशेदपुर में सांसद विद्युत बरण महतो ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर अहम बैठक की। बैठक का मुख्य फोकस इस आयोजन को जन-जन तक पहुँचाना और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
सांसद महतो ने स्पष्ट किया कि “जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी या टीम इस महोत्सव से वंचित नहीं रहेगी।” उन्होंने बताया कि विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी।
आयोजन की रूपरेखा के तहत जमशेदपुर महानगर में संजीव कुमार को संयोजक, जबकि नागेंद्र पांडेय और पप्पू सिंह को सह-संयोजक बनाया गया है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनेश साव संयोजक और सत्या तिवारी व सत्यनारायण पुष्टि सह-संयोजक रहेंगे।
सांसद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा ‘खेलो इंडिया’ की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह महोत्सव 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक चलेगा।
8 खेल होंगे शामिल
इस महोत्सव में पारंपरिक और आधुनिक खेलों का संगम होगा। प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर से शुरू होकर मंडल, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक आयोजित की जाएंगी। इसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, मुक्केबाजी, योगासन समेत कुल 8 खेल शामिल किए गए हैं।
सांसद ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि इच्छुक प्रतिभागी एवं टीमें www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शीघ्र ही आयोजन का विस्तृत कैलेंडर जारी किया जाएगा।
बैठक में शामिल रहे
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बरकुंवर गागराई, प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा समेत कई सामाजिक और खेल से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
