सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त ने डायरिया से बचाव हेतु जिंक एवं ओआरएस वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

SHARE:

साहिबगंज: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में डायरिया से बचाव एवं जिंक और ओआरएस वितरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और आमजन को डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जागरूक करना एवं समय पर उपचार हेतु आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है। जहां कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक जिंक एवं ओआरएस माह मनाया जाएगा। इस दौरान साहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मी गांव गांव और घर घर जाकर ओआरएस घोल और जिंक की गोलियों का वितरण करेंगे तथा लोगों को इसके उपयोग की विधि और महत्व की जानकारी देंगे। वही उपायुक्त हेमंत सती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डायरिया एक सामान्य लेकिन घातक बीमारी है, जिससे विशेषकर छोटे बच्चों में मृत्यु तक की संभावना हो सकती है। आगे उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा या परिवार इस अभियान से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, अस्पताल के अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment