सड़क परियोजनाओं का निर्माण जल्द शुरू कराए सरकार : पूर्णिमा साहू

SHARE:

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने राज्य सरकार को सड़क परियोजनाओं के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि शहर में जाम और प्रदूषण की समस्या से राहत दिलाने वाली दो प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास 2019 में हो चुका है, लेकिन छह साल बाद भी सरकार ने ठोस पहल नहीं की है।

विधानसभा में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार कछुए की रफ्तार से काम कर रही है। यदि ये परियोजनाएं पूरी हो जाएं, तो न सिर्फ जाम से राहत मिलेगी बल्कि भारी वाहनों का आवागमन शहर के बाहर से होने लगेगा, जिससे प्रदूषण भी घटेगा।

दोनों सड़क परियोजनाएं

1. भुईयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (NH-33) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण कार्य (लंबाई 3.681 किमी)।


2. अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक 1540 मीटर लंबा 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं पहुंच पथ (जिसमें Cable Stayed Bridge भी शामिल है)।



सरकार के जवाब में कहा गया है कि अन्ना चौक से गोविन्दपुर कॉरिडोर का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। वहीं भुईयाडीह-लिट्टी चौक परियोजना की संशोधित ड्राइंग तैयार कर ली गई है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने का आश्वासन दिया गया है।

विधायक साहू ने कहा कि सरकार को चाहिए कि न्यायालय में लंबित मामले का जल्द निपटारा करे और दूसरी परियोजनाओं का कार्य तुरंत शुरू करे, ताकि जमशेदपुरवासियों को वास्तविक राहत मिल सके।

Leave a Comment