किसी को हाथ जलाने, तो किसी को गंभीर परिणाम भुगतने की दी गई धमकी

SHARE:

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में आरटीआई कार्यकर्ताओं को सूचना मांगने की कीमत धमकियों के रूप में चुकानी पड़ रही है। जिले भर में सक्रिय कार्यकर्ताओं को लगातार फोन पर जान से मारने, हाथ जलाने और गंभीर दुष्परिणाम भुगतने जैसी धमकियां मिल रही हैं। हालांकि उनकी शिकायतों पर अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

इस गंभीर परिस्थिति को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ (केंद्रीय समिति) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने श्री राय से इस मुद्दे को झारखंड विधानसभा में उठाने की मांग की। विधायक सरयू राय ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को निवेदन अथवा शून्यकाल में जरूर उठाएंगे।


कृतिवास मंडल को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर अब तक नहीं

ज्ञापन के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को 18 मई 2025 की रात 10:11 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने 20 मई को जमशेदपुर एसएसपी को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

जादूगोड़ा के कार्यकर्ता को मुखिया ने दी धमकी, पुलिस ने हल्की धारा लगाई

ज्ञापन में बताया गया कि जादूगोड़ा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू को भी धमकी दी गई है, और वह धमकी एक मुखिया द्वारा दी गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बीएनएसएस की धारा 126 के तहत दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर मामला हल्का कर दिया, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है।


थाना प्रभारी और डीएसपी पर निष्क्रियता का आरोप

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में यह भी मांग की है कि कृतिवास मंडल को धमकाने वाले कृष्णा कुमार, पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़े कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, उन्होंने परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और डिप्टी एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) की निष्क्रियता की जांच कराने की भी मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे यह लोग

इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूरबी घोष, कृतिवास मंडल, सुनील मुर्मू, सुलोचना देवी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे, जिन्होंने जनहित के लिए आरटीआई का उपयोग करते हुए प्रशासन की जवाबदेही तय करने की कोशिश की, लेकिन अब खुद ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment