बरहरवा: रेलवे सुरक्षा बल बरहरवा के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने शनिवार की देर रात को अपने अन्य जवानों के साथ
बरहरवा रेलवे स्टेशन पर गश्ती के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर नजर रखे हुए थे। जहां प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्ती के दौरान साहिबगंज छोर फुट ओवरब्रिज के पास जब आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में यात्री शेड में इधर उधर घूम रहा था। जहां आरपीएफ जवानों को अपनी तरफ आते देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जहां बिना देर किए उसे चारों ओर से घेरकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बने यात्री शेड के पास से धर दबोच लिया गया। उधर पकड़ाए गए संदिग्ध व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो उसने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही रेलवे क्षेत्र में घुसने का कोई अधिकार पत्र दिखाया। वही आगे पूछने पर पकड़ाए हुए संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम अजय साहा उम्र 24 वर्ष पिता स्व. बबलू साहा साकिन कालीतल्ला, बंगाली पाड़ा, थाना बरहरवा बताया। उधर संदिग्ध हालत में पकड़ाए गए व्यक्ति के शरीर एवं कपड़े के तलाशी लेने हेतु आसपास एकत्रित व्यक्तियों से स्वतंत्र साक्षी बनने हेतु अनुरोध किया गया लेकिन कोई भी व्यक्ति गवाह बनने के लिए तैयार नही हुआ जिसके बाद गश्ती दल में शामिल आरपीएफ जवान शहजाद अंसारी, हेड कांस्टेबल स्वपन कुमार मंडल को स्वतंत्र साक्षी मानते हुए पकड़ाए गए व्यक्ति का विधिवत तलाशी लेने पर उसके दाहिने पॉकेट से एक नीले रंग का रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन खुला अवस्था में बिना सिम कार्ड का जिसका आईएमईआई नंबर 869187036057730 व 869187036057722 बरामद किया गया। वही पकड़ाए गए संदिग्ध व्यक्ति के पास से बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उक्त मोबाइल फोन बरहरवा स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पार्सल साइड के फुट ओवरब्रिज के नीचे यात्री शेड मे सोए हुए रेलयात्री के पास से बीते दिनों 8 सितंबर 2025 को रात्रि समय लगभग एक बजे चोरी करके मौके पर फरार हो गया था। जहां उक्त बरामद मोबाइल फोन को उपस्थित गवाहों के समक्ष तलाशी सह जब्ती सूची भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून का विधिवत पालन करते हुए जब्त किया गया। जहां रेलयात्री का मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही हेतु रेल थाना बरहरवा लाया गया और उसे बरहरवा जीआरपी को सौंप दिया गया। उधर बरहरवा आरपीएफ के द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर जीआरपी बरहरवा द्वारा केस संख्या 26/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।
