Jamshedpur : भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के अवसर पर जानी-मानी समाजसेवी एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की वर्गीय उपनिदेशक रानी गुप्ता ने अपनी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी सोनारी स्थित सैन्य शिविर में वीर जवानों संग पर्व मनाया।
शनिवार को रानी गुप्ता अपनी टीम के साथ सैन्य शिविर पहुंचीं और देश की रक्षा में दिन-रात तत्पर सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान हमारे वीर जवानों को इतनी शक्ति दें कि वे सदैव देश की रक्षा में सफल हों।
मौके पर उपस्थित सैनिकों ने बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का स्नेह और सम्मान उन्हें अपने परिवार की याद दिलाता है। इस अवसर पर उपस्थित बहनों को जवानों की ओर से उपहार भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम में समाजसेवी रानी गुप्ता के साथ उनकी सहयोगी टीम की दीपा कुमारी, लता देवी, सविता कुमारी, संध्या एवं अन्य महिलाएं सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
