देवघर बस दुर्घटना पर राकेश साहू ने जताया गहरा शोक, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश साहू ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जताई। श्री साहू ने कहा कि “देवघर में घटी यह हृदयविदारक दुर्घटना हर संवेदनशील हृदय को झकझोरने वाली है। मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।”

साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सरकार से सभी पीड़ितों के उचित इलाज व सहायता सुनिश्चित करने की भी अपील की।

Leave a Comment