Rajnagar : दुर्गापूजा त्योहार से पहले अवैध शराब के खिलाफ राजनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों अवैध देशी शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अवैध शराब निर्माण की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
