रेलवे क्वार्टर में दौड़ रही थी बिजली, घर घुसते ही करंट की चपेट में आए रेलकर्मी पवन, मौत से मचा हड़कंप

SHARE:

Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के डांगोवापोसी रेलवे कॉलोनी से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत रेलकर्मी पवन कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है, जबकि इसकी जानकारी सोमवार की सुबह अन्य रेल कर्मचारियों को मिली।

जानकारी के अनुसार, पवन कुमार ड्यूटी खत्म कर जब अपने क्वार्टर लौटे, तो उन्होंने कपड़े बदलने के लिए दीवार के पास टांगने की कोशिश की, तभी दीवार में दौड़ रही बिजली की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रेल कॉलोनी में हड़कंप मच गया। सहकर्मी और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पवन अपने क्वार्टर में अकेले रहते थे, जिससे घटना का पता देर से चल सका।

रेल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि कर्मचारियों में यह चर्चा है कि जांच महज़ औपचारिकता बनकर न रह जाए। घटना के बाद बिजली विभाग में कार्यरत रेलकर्मी और अधिकारी दोनों ही सवालों के घेरे में आ गए हैं।

रेलकर्मियों का कहना है कि क्वार्टर में बिजली की वायरिंग काफी पुरानी और जर्जर स्थिति में है, जिसकी अनदेखी लगातार की जा रही थी। पवन की मौत ने विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी है।

Leave a Comment