Jamshedpur : धालभूमगढ़ प्रखंड के रघुनाथडीह गांव में लगातार बारिश के कारण शुक्रवार देर रात माझला मुंडा का कच्चा घर ढह गया। हादसे के समय पूरा परिवार घर के अंदर था, लेकिन सभी समय रहते सुरक्षित निकल आए।
घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को पंचायत के उपमुखिया एवं भाजपा नेता सूजन कुमार मन्ना मौके पर पहुंचे और परिवार की स्थिति का निरीक्षण किया। परिवार ने बताया कि उन्हें अब तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। घर गिरने के बाद वे अब प्लास्टिक के तंबू में रहने को मजबूर हैं।
उपमुखिया ने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने के साथ प्रधानमंत्री आवास और आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाएगी। इस दौरान प्रशांत महतो और मनकुमार सिंह भी मौजूद रहे।
