
Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के सामाजिक सरोकारों की एक और मिसाल सामने आई है। उनके सकारात्मक प्रयास से दो सौ से अधिक बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को शुक्रवार को वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना का लाभ मिला। एग्रिको स्थित उनके आवासीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभुकों को सौंपे और उनसे आशीर्वाद लिया।

विधायक ने बताया कि उन्होंने इन लाभुकों के आवेदन अपने कार्यालय में एकत्रित कर, उन्हें जमशेदपुर अंचलाधिकारी कार्यालय तक पहुँचाया और पेंशन स्वीकृति सुनिश्चित करवाई। अब इन लाभुकों के बैंक खातों में नियमित रूप से पेंशन की राशि जमा होगी, जिससे उन्हें जीवन यापन में आर्थिक राहत मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा,
“बुज़ुर्ग हमारे समाज की नींव हैं। उनका जीवन सम्मानजनक और सुरक्षित रहे, यही मेरा निरंतर प्रयास रहेगा। जब ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखती हूँ, तो लगता है कि मेरी मेहनत सफल हो रही है।” उपस्थित सभी लाभुकों ने विधायक के इस मानवीय पहल के लिए आभार प्रकट किया और इसे जनप्रतिनिधित्व की सच्ची मिसाल बताया।
