जमशेदपुर। भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने सोमवार को बिजली विभाग के बिष्टुपुर कार्यालय में महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता अजीत कुमार से मुलाकात कर मानगो क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पूर्व बालिगुमा पावर ग्रिड का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था, जिससे मानगो की जनता को बिजली संकट से निजात मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक कुंवरबस्ती सब स्टेशन को सीधे बालिगुमा ग्रिड से जोड़ा ही नहीं गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुंवरबस्ती सब स्टेशन को अस्थाई तौर पर जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति दी जा रही है, जबकि वहां पहले से 16 मेगावाट का लोड है। कर्मचारियों का कहना है कि इससे अधिक लोड देने पर तार ब्लास्ट हो सकता है, इस कारण कुंवरबस्ती सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है। सोमवार को तीन घंटे तक सब स्टेशन पूरी तरह बंद रहा, जिससे न केवल हजारों उपभोक्ता प्रभावित हुए, बल्कि पानी की सप्लाई भी ठप हो गई।
स्मार्ट मीटर पर भी जताई आपत्ति
विकास सिंह ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाए जा रहे मीटर उपभोक्ताओं के घरों में बिना किसी लैब परीक्षण के सीधे बॉक्स से निकाल कर लगाए जा रहे हैं। पहले मीटरों को लैब में जांचकर सील किया जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह खत्म कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं में मीटर की विश्वसनीयता को लेकर संदेह बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि लगातार अधिक बिल आने की शिकायतें मिल रही हैं और उपभोक्ताओं का विश्वास टूट रहा है। बेनटेक कंपनी के मीटरों से जनता को राहत नहीं, बल्कि आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। यह उपभोक्ताओं के साथ खुला धोखा है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। मुख्य अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में विकास सिंह ने मांग की कि कुंवरबस्ती सब स्टेशन को शीघ्र ही बालिगुमा पावर ग्रिड से सीधे जोड़ा जाए और प्रीपेड मीटर लगाने से पहले अनिवार्य लैब टेस्टिंग प्रक्रिया अपनाई जाए।