Potka Development : पोटका के सुदूर गांवों को सड़क और सामुदायिक भवन की सौगात, “हर गांव तक विकास पहुंचाना ही मेरा संकल्प” – विधायक संजीव सरदार

Jamshedpur : झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की रफ्तार अब पोटका के अतिसुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच रही है। इसी क्रम में बुधवार को ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव में स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया।



पहली योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से धुमकुड़िया भवन का निर्माण कराया जाएगा, जो स्थानीय समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा। दूसरी योजना के तहत एल-089 सड़क से पोडसा गांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।



विकास की प्राथमिकता में ग्रामीण क्षेत्र

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा, “राज्य सरकार पोटका के प्रत्येक गांव को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित है। सड़कें केवल यातायात का साधन नहीं हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ने वाली जीवन रेखाएं हैं।”



उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उनकी अनुशंसा पर तीन दर्जन से अधिक सड़कों की मरम्मत और मजबूतीकरण को स्वीकृति मिली है। “हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दो वर्षों में पोटका क्षेत्र की सड़क व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव आए,” उन्होंने कहा।



ग्रामीणों से की निगरानी की अपील

विधायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा, “विकास कार्यों पर आपकी सीधी नजर होनी चाहिए। यदि कोई अनियमितता नजर आए, तो बिना झिझक मुझे सूचित करें। गुणवत्तापूर्ण कार्य और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है।”



पारंपरिक स्वागत ने बढ़ाया आत्मीयता का भाव

कार्यक्रम के दौरान शाहरजुड़ी व आसपास के गांवों से जुटे ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ विधायक का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक पोशाकों में सजे ग्रामीणों ने इस आयोजन को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। मौके पर पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, पिनाकी नायक, भोजाई, राजू, राम सोरेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment