चलती ट्रेन से गिरने से फणी कर्मकार की मौत, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद शव लाने में मिली मदद

SHARE:

मुसाबनी, पूर्वी सिंहभूम।
मुसाबनी प्रखंड के निवासी फणी कर्मकार की दर्दनाक मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण हो गई। यह हादसा मध्यप्रदेश के पठरिया स्टेशन के पास घटित हुआ, जब वे घाटशिला से जबलपुर की ओर यात्रा कर रहे थे। घटना की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शनिवार सुबह की है, जब ट्रेन से गिरकर फणी कर्मकार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को मामले से अवगत कराया।

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने तुरंत इस मामले को ट्विटर के माध्यम से संबंधित रेलवे अधिकारियों तक पहुंचाया। उनके हस्तक्षेप के बाद जबलपुर रेलवे के DRM ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शव को उनके गृह क्षेत्र मुसाबनी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की।

इधर, झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भी मानवीय पहल करते हुए सक्रिय भूमिका निभाई और एम्बुलेंस की सहायता से शव को मुसाबनी पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया।

इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की गहरी लहर व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने फणी कर्मकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल देने की कामना की।

Leave a Comment