मां दुर्गा से किया सुख शांति और समृद्धि की कामना
पाकुड़: जिले के उपायुक्त मनीष कुमार, उपायुक्त के पिता धर्मेंद्र कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन पाकुड़ के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। जहां सर्वप्रथम आचार्य सजल चटर्जी, सुकान्तो सहाना के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ कराया गया जिसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर पंडाल के अंदर प्रवेश कर मां का दर्शन किया। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, पत्थर व्यवसाय अकिबुल शेख, सहायक अभियंता (बी) राणा प्रताप यादव, यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार, कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार, अखिलेश कुमार चौबे, संजय कुमार ओझा, वरिष्ठ अनुभव अभियंता (सवारी एवं माल डिब्बा) सुमन कुमार, विवेक सिसोदिया, हिसाबी राय, राणा शुक्ला मौजूद रहे। उधर कार्यक्रम के पूर्व स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार, संतोष कुमार ठाकुर, अखिलेश कुमार चौबे, कलीम अंसारी, कुमार विकास आदि ने मां भगवती की चुनरी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। जहां तदोपरांत अतिथियों ने आदिशक्ति की पूजा अर्चना की। उधर अतिथियों के द्वारा पंडाल उद्घाटन के साथ ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए। इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिलेवासियों पर मां का आशीर्वाद सदैव बना रहे तथा जिलावासी खुशहाल रहे शांति से रहे एवं समृद्ध रहे। आगे उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी तरह अफवाह पर ध्यान नहीं दें। वही श्रद्धालुओं को कहीं भी किसी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस की मदद ले जहां स्थानीय पुलिस 100 टोल फ्री नंबर व प्रशासन जिला को सूचित करें। उधर जिला प्रशासन आपके सहयोग में सदैव तत्पर है। वही उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर अनिकेत गोस्वामी, सादेकुल आलम, पिन्टूलाल पटेल, दयाशंकर प्रसाद, अजय माल, संतलाल मंडल, राजीव कुमार, शुभम कुमार सिंह, अमर कुमार मलहोत्रा, राकेशेश्वर, राजाराम मंडल, विनय कुमार, चंद्रदीप चौधरी, प्रीतम कुमार मंडल, अमित कुमार, सचिन कुमार भगत, प्रशांत कुमार सहित रेलकर्मी एवं श्रद्धालु मौजूद थे।