Jamshedpur : नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड, जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने हेतु खैरबनी सामुटोला में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय शिक्षक श्री सुसेन मेलगांडी के निजी भूमि पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्लांट हेड श्री हरि किशोर जी ने किया, जबकि पर्यावरण पदाधिकारी श्रीमती अनुपम कुमारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। पौधारोपण में टीक, आम, लीची सहित अन्य फलदार और बहुउपयोगी वृक्षों को रोपा गया।
इस अभियान में नितारा फाउंडेशन, छोटा गोविंदपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने पौधे लाने, रोपण की तकनीकी व्यवस्था और श्रमिक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर नुवोको के सीएसआर प्रमुख श्री अभीजित चटर्जी, नितारा फाउंडेशन के प्रतिनिधि अमित जी, डॉ. साहब, शिक्षक सुसेन मेलगांडी, किशुन मुर्मू समेत कई स्थानीय ग्रामीण और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में आपको (लेखक/वक्ता) भी पौधे लगाने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम की सार्थकता और व्यक्तिगत सहभागिता और भी बढ़ गई।
