जमशेदपुर। एनटीटीएफ आर. डी. टाटा तकनीकी संस्थान, गोलमुरी में सोमवार को “अलविदा समारोह” का आयोजन बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। यह आयोजन संस्थान के 2022-25 बैच के विद्यार्थियों को विदाई देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। संस्थान परिसर में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे प्राचार्य प्रीता जॉन, उपप्राचार्य रमेश राय और अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। कार्यक्रम में चारों विभाग—इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकाट्रॉनिक्स, टूल एंड डाई और कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
समारोह का रंगारंग शुभारंभ इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा प्रस्तुत नृत्य से हुआ। इसके बाद दृशा और उनके समूह ने अपने सुरों से समा बांधा। तनीषा, सत्या, आकाश और मोहिंद्र द्वारा प्रस्तुत गीत व नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं लालजी की बांसुरी की मधुर धुन ने माहौल को संगीतमय बना दिया।

विद्यार्थियों की ओर से मेकाट्रॉनिक्स से अनिकेत, टूल एंड डाई से प्रियांशु, कंप्यूटर साइंस से जानवी और इलेक्ट्रॉनिक्स से ऋषिका ने अपने अनुभव साझा किए। उनके उद्बोधनों ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया और कार्यक्रम में एक विशेष भावनात्मक रंग भर दिया।
इस मौके पर उपप्राचार्य रमेश राय ने फेयरवेल स्पीच में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीकी ज्ञान के माध्यम से वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। प्राचार्य प्रीता जॉन ने अपने संबोधन में छात्रों से जीवन में निडर होकर आगे बढ़ने और संस्थान के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में पल्लवी चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, उपप्राचार्य रमेश राय, संयोजक जगदीश महतो, ज्योति कुमारी, शर्मिष्ठा, पल्लवी चौधरी, स्मृति, रोहित कुमार सिंह, हरीश कुमार, विवेक, नकुल कुमार, सुमन कुमार, राजीव रंजन, शिवा प्रसाद आचार्य, निरंजन कुमार, पंकज घोष, मिथिला, लक्ष्मण सोरेन, मंजुला, वीणा, इतिश्री समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।