नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

SHARE:

Jamshedpur  : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, गर्व और देशभक्ति की गहरी भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक पदाधिकारी, आमंत्रित गणमान्य अतिथि, संकाय सदस्य, शिक्षकेत्तर और गैर-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, तथा बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।



कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदनमोहन सिंह एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार पाणि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय की गृह रक्षा वाहिनी एवं अन्य सुरक्षा इकाइयों ने ध्वज को सलामी दी, जबकि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोखारी के बैंड दल ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत धुनें प्रस्तुत कीं।



अपने संबोधन में कुलाधिपति श्री सिंह ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अनुशासन, नवाचार और सेवा की भावना अपनाने का संदेश दिया तथा ‘आचार, व्यवहार और विचार’ के तीन मंत्र जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। वहीं कुलपति प्रो. पाणि ने कहा कि “स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन हमें प्रतिदिन करना चाहिए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर स्थापित हमारा विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो न्याय, समानता और प्रगतिशील भारत की भावना को साकार करेंगे।”



इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। मंच का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने किया और कार्यक्रम को प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, मुख्य वित्त अधिकारी वाई. ज्योति, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ़, श्री मृत्युंजय झा एवं डॉ. आर.एन. शर्मा ने भी संबोधित किया।



नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित यह समारोह न केवल स्वतंत्रता का उत्सव था, बल्कि एक सशक्त और प्रगतिशील भारत के निर्माण के संकल्प की पुनर्पुष्टि भी थी।

Leave a Comment