शेन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं आद्या
Adityapur: आदित्यपुर की होनहार बेटी आद्या सिंह ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 136वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ ही आद्या ने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे आदित्यपुर का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
आद्या ने अपनी स्कूली शिक्षा शेन इंटरनेशनल स्कूल, कांड्रा से पूरी की है। वह शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल रही हैं। खास बात यह है कि आद्या एक नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं, जिससे उनकी बहुआयामी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
शिक्षकों के परिवार से है आद्या का नाता
आद्या का संबंध एक शिक्षित और प्रगतिशील परिवार से है। उनके नाना नगर निगम के पूर्व बड़ा बाबू रहे हैं। वहीं, नानी श्रीमती शशिकला देवी एक जानी-मानी शिक्षिका रही हैं, जो कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रही हैं। आद्या की मां शशि रेखा भी शिक्षिका हैं और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।
परिवार में खुशी की लहर
आद्या की इस शानदार सफलता पर कल्पनापुरी, रोड नंबर 6, आदित्यपुर निवासी अरविंद सिंह और उनके परिवार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। पूरे मोहल्ले और शहर में गर्व और खुशी का माहौल है।
प्रेरणा बनेंगी अगली पीढ़ी के लिए
आद्या सिंह ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन के बल पर कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं, खासकर उन लड़कियों के लिए जो डिफेंस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं।
